कोटर थाने के समीपी ग्राम मेहुती निवासी सुखराम सिंह कज्जू (35) पिता जनार्दन सिंह हुए शहीद। मेहुती निवासी दिग्विजय सिंह ने बताया कि आर्मी के 23वीं राजपूत बटालियन में थे हवलदार। कश्मीर में बर्फबारी के दौरान हुए थे हादसे के शिकार। लखनऊ स्थित सेना के अस्पताल में ली अंतिम सांस। आज शाम गृह ग्राम मेहुती पहुंचेगा पार्थिव शरीर, 14 अप्रैल की सुबह 8 बजे सैनिक सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई।