इंदौर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में शनिवार रात आसमान में एक अजीब नज़ारा दिखाई दिया.
इंदौर! आसमान में रात साढ़े 7 से 8 के बीच, इंदौर धार बड़वानी भोपाल सहित कई शहर के आसमान में चलती हुई, तेज़ रोशनी नज़र आई।बताया जा रहा है कि, उल्कापिंड के टुकड़ों के गिरने का यह दृश्य था. लेकिन यह पता नही चल पाया कि उल्कापिंड के ये टुकड़े आखिरकार कहाँ गिरे है. लेकिन जिसने भी यह नजारा देखा, वो आश्चर्य चकित रह गया।कई लोगो ने कुदरत की इस आसमानी आतिशबाजी को अपने मोबाइल के कैमरों में कैद भी किया. उधर विशेषज्ञ इस पूरे मामले की जांच में जुटे हुए है.