पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों में ए ग्रेड से नीचे वाले विभागों के कार्यालय प्रमुख के वेतन आहरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई है। विभाग द्वारा प्रकरणों के निराकरण में सुधार कर ए ग्रेड लाने की स्थिति में ही वेतन आहरण की अनुमति होगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रत्येक माह समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में न्यूनतम ग्रेडिंग वाले जिलों और विभाग की समीक्षा की जाती है। पूर्व में विभागों के लंबित प्रकरणों के दृष्टिगत एल-1 अधिकारी द्वारा प्राथमिकता के साथ संतुष्टिपूर्वक शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण की कार्यवाही नहीं होने के फलस्वरूप मासिक विभागीय ग्रेडिंग सी एवं डी प्राप्त होने पर जिले की ग्रेडिंग भी प्रभावित होती है।
ए-ग्रेड होने पर ही आहरित होगा कार्यालय प्रमुख का वेतन-आंचलिक ख़बरें-कपिल गौतम
