टोकने पर कार सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी की गोली मारकर कर दी हत्या-आंचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 07 28 at 10.46.13 AM

 

रामपुर बरेली हाईवे पर गुरुवार सुबह साढ़े चार बजे कार सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।कार सवारों ने घटना को अंजाम उस वक्त दिया जब ट्रक के पास खड़े कार सवारों को पेट्रोल पंप कर्मियाें ने टोक दिया।घटना के बाद पुलिस ने भागे कार सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

रामपुर बरेली हाइवे पर मीरगंज में स्थित अमर पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक खड़ा था।जिसके पास सुबह करीब चार बजे सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट की कार आकर रुकी।जिसमें कुछ युवक मौजूद थे।

कार के संदिग्ध हालातों में रुकने पर पेट्रोल पंप कर्मियों को कुछ शक हुआ। जिस पर वहां काम करने वाले कुछ कर्मचारियों ने युवकों को टोक दिया। जिससे खफा कार सवारों ने पेट्रोल पंप कर्मियों पर फायर झोंक दिया।इससे पहले कि पेट्रोल पंप कर्मी कुछ समझ पाते तब तक पेट्रोल पंप सेल्समैन सुनील गोली लगने से घायल हो गया। जिससे पेट्रोल पंप कर्मियों में दहशत फैल गई। आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस सुनील को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी ले गई। जहां डाक्टरों ने उसे बरेली के लिए रिफर कर दिया। बरेली पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है।

पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है ।हालांकि  कोई बड़ी सफलता नहीं मिल सकी है।  मृतक वर्त्तमान में बरेली के कर्मचारी नगर  से आकर मीरगंज में नौकरी  करता था। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।  मृतक अपने परिवार अपने पीछे दो बच्चे , पत्नी को छोड़ गया है।

Share This Article
Leave a Comment