रामपुर बाघेलान विधायक विक्रम सिंह के सीएम मॉनिट एप्लस में शामिल सड़क निर्माण के सभी प्रस्तावों को लगभग रिजेक्ट कर दिया। सभी पर बताया कि ये मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना की गाइड लाइन के अनुरूप नहीं हैं। इन्हें मनरेगा से कराने की बात कही। मजे की बात तो यह है कि विधायक ने दिसंबर 21 में यह प्रस्ताव दिये थे और शासन स्तर से आरईएस ईई से इस संबंध में जानकारी मांगी जाती रही। लेकिन इन्होंने इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया। अब जाकर न हो पाने की जानकारी दी।
विधायक के सभी प्रस्ताव रिजेक्ट-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
