मैहर। मैहर के हरदुआ ग्राम में एक बालक कुआ में गिरा, बालक को बचाने के लिए उतरे दो लोग भी फसे कुएं में आक्सीजन की कमी के चलते हो रही थी दिक्कत लेकिन मैहर पुलिस के स्टाफ ने हेमंत शर्मा एसआई, प्रधान आरक्षक नीरज सिंह, राघवेंद्र सिंह आरक्षक संजय तिवारी के द्वारा कुएं में उतर कर तीनों को बाहर निकाला गया, मौके पर मैहर एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा मैहर एसडीओपी लोकेश डावर मैहर थाना प्रभारी विद्याधर पांडे नगर पालिका सीएमओ रवि गुप्ता के साथ पूरी रेस्क्यू टीम उपस्थित रहे