पटवारी हल्का 48 का स्थानांतरण रुकवाने ग्रामीणों ने की पहल-आँचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 8

जिला कटनी – तहसील ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दशरमन में पदस्थ पटवारी, नीरज झारिया के स्थानांतरण की खबर लगते ही, हल्का 48 क्षेत्र के कृषकों ने स्थानांतरण रुकवाने के लिए, अनुविभागीय अधिकारी ढीमरखेड़ा को एक लिखित आवेदन देकर, आग्रह कर पटवारी का स्थानांतरण रोकने की मांग की गई है।
आवेदन में हल्का क्षेत्र कृषक ग्रामीणों ने बताया कि, उनके हलका नंबर 48 के पटवारी नीरज झारिया से उनको कोई परेशानी नहीं है, वे समय पर उनका कार्य कर रहे हैं। उनके स्थानांतरण की जानकारी मिली है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों के अनुसार उक्त पटवारी का स्थानांतरण रोका जाए। दुर्गेश सोनी उपसरपंच ,मुकेश कुमार लोधी,कृष्ण कुमार कुशवाहा, राम कुमार राजभर, रोहित कुमार लोधी, दुर्जन सिंह,संजय कुशवाहा, दिलीप लोधी, सुरेश लोधी, जमुना प्रसाद काछी, छोटेलाल कुम्हार, राजू गौतम अन्य लोगों की उपस्थिति रही।

 

Share This Article
Leave a Comment