चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलायमान रखने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव एवं उनकी टीम द्वारा पहाड़ी रोड मंडी गेट के सामने कर्वी में 02/04 पहिया वाहनों की चेकिंग की गयी । चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट/सीट बेल्ट, ओवरलोड सवारी, प्रेशर हॉर्न ओवर स्पीड वाहनों की चेकिंग की गयी । यातायात प्रभारी द्वारा वाहन चालकों को वाहन चलाते समय मोबाइल/हेडफोन का प्रयोग न करने, धीमी गति से वाहन चलाने, वाहन चलाते समय हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करने हेतु बताया गया एवं वाहन चालको एवं आम जनमानस को यातायात नियम संबंधी हैंड बिल वितरित किए गए एवं यातायात नियमों को पालन करने हेतु निर्देशित किया गया । चेकिंग के दौरान ई-रिक्शा चालकों को सड़क किनारे खड़ा कर सवारी बैठालने एवं उतारने हेतु बताया गया । रिक्शा चालकों को निर्धारित पार्किंग स्टैण्ड में खड़ा करने हेतु बताया गया । यातायात प्रभारी द्वारा स्टेशन रोड पर दुकानदारों से वार्ता कर सड़क पर अवैध अतिक्रमण न करने हेतु बताया गया तथा टैम्पो चालकों को निर्धारित स्थान पर पंक्तिवार खड़ा करने हेतु निर्देश दिये गये । चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट/सीट बेल्ट, 03 सवारी, ओवरस्पीड, प्रेशर हॉर्न वाहनों का पेण्डिंग ई-चालान किया गया ।