कलेक्टर की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित-आंचलिक खबरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 16 at 3.58.06 PM

 

योजना में हर घर के सामने नल से जल प्रदान किया जाना है- कलेक्टर

झाबुआ 16 दिसंबर 2022। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमन वैष्णव भी उपस्थित थे। बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जितेन्द्र मावी के द्वारा पी.पी.टी के माध्यम से योजना की जानकारी प्रस्तुत की गई।
श्रीमती सिंह ने निर्देश दिये की जिले में जिस भी विकासखण्ड में योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत पूर्ण हो चुकी है वहां शत-प्रतिशत ग्रामीणों के घर के बाहर टोटी से जल प्रदाय किया जाना अनिवार्य है इसका सख्ती से पालन किया जाये अन्यथा कार्यवाही की जावेगी। झाबुआ जिले में 375 ग्राम पंचायतों में 780 ग्रामों में 4931 बसाहट है जिसमें 2 लाख 8 हजार 414 परिवार है एवं इसमें 83 हजार 681 घरेलू नल कनेक्शन दिये गये है। योजना में 500 ग्रामों की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें 498 की निविदा आमत्रिंत की गई थी। योजना में 156 योजना पूर्ण हो चुकी है एवं 342 योजना प्रगतिरथ है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत वर्ष 2024 तक हर ग्राम के हर घर में क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से निरंतर एवं पर्याप्त मात्रा में स्थायी उचित गुणवत्ता का पेयजल प्रदान किया जाना है।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमन वैष्णव के द्वारा जल जीवन मिशन के संबंद्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये।
बैठक में एस.डी.ओ पीएचई थांदला, झाबुआ, पेटलावद एवं पीएचई के समस्त उपयंत्री उपस्थित थे।
क्रमांक 104/1904

Share This Article
Leave a Comment