बिजली की अघोषित कटौती को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने भरी हुंकार-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 03 at 7.19.37 PM

 

चित्रकूट।भारतीय किसान यूनियन इकाई चित्रकूट की किसान महापंचायत जिला अध्यक्ष राम सिंह राही के नेतृत्व में व मऊ तहसील अध्यक्ष विनय कुमार त्रिपाठी उर्फ मुन्ना देवरवा के अध्यक्षता में खन्डेहा लवेद में संपन्न हुई।जिला अध्यक्ष राम सिंह राय ने किसानों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए किसानों को उनके हक व अधिकारों के बारे में जागरूक करते हुए साथ ही जिलाध्यक्ष ने किसानों को समूह की खेती पर प्रकाश डाला और कृषि वैज्ञानिकों की सलाह पर खरीद की सब्जियों की खेती करने का किसान निर्णय करें जिला उद्यान विभाग से संबंधित किसान गोष्ठी कराने की मांग की गई , गांव के ही कई मजरों में पीने के पानी की भारी किल्लत को लेकर भी चर्चा हुई।
तहसील अध्यक्ष मऊ विनय कुमार त्रिपाठी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि धान की खरीद के समय किसानों द्वारा दी गई बोरियों को विभाग ने अभी तक वापस नहीं किया विभाग किसानों की समस्या का अभिलंब संज्ञान लेते हुए किसानों की बोरियां वापस करें और गेहूं खरीद में किसान भाइयों का सहयोग करें ।जिला संगठन मंत्री विजय सिंह ने कहा कि 5 मई को भारतीय किसान यूनियन का प्रतिनिधिमंडल उपजिलाधिकारी मऊ को इस संदर्भ में ज्ञापन सौपेगा, 15 मई तक अघोषित बिजली कटौती में सुधार न होने पर 16 मई दिन सोमवार से भारतीय किसान यूनियन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
मीडिया प्रभारी देवेंद्र सिंह ने किसानों से टेक्निकल खेती व क्लस्टर खेती करने का आवाहन किया जिससे किसानों की आय बढ़ सके पिपरमेंट सोया धनिया मिर्ची हल्दी आदि सब्जियों की खेती करने पर किसान भाई जोर दे ।इस मौके पर बहुत से किसान भाई और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment