विगत दिनों से संत जी ने गौ माता के प्रति, अनन्य त्याग का संकल्प लिया है. उनका मानना है कि रोड पर जो मृत गाय मिलती हैं, उनको भी न्याय मिलना चाहिए. जिस तरह गौ माता को कुत्ते नोच नोच कर खाते हैं. इस दृश्य को देखकर इस संत के हृदय में बहुत पीड़ा होती है. आज जब सौरभ ढाबा के पास एक मृत गाय का अंतिम संस्कार गड्ढा खोद कर, और नमक डालकर किया. यह नयी पहल मध्यप्रदेश में यह कार्य अपने आप मे अनूठा है. संत जितेंद्र महाराज ने जिस गौ माता का अंतिम संस्कार करवाया है.
इस अनूठा कार्य को संत के द्वारा निरन्तर किया जा रहा है. जिसमे गाय के उपचार का भी विशेष ध्यान दिया जाता है. सागर जिले में इन संत के द्वारा से सैकड़ो गायों के उपचार के साथ साथ उनके रहने के लिए गौशाला का निर्माण भी कराया है. व दुर्घटना में मृत हुई गायों का अंतिम संस्कार इनके द्वारा किया जाता है.
सैकड़ो मृत गायों का अंतिम संस्कार करते है ये संत-आँचलिक ख़बरें-देवेंद्र कश्यप
Leave a Comment
Leave a Comment