नानाजी की जयंती पर 9 से 12 अक्टूबर तक लगेगा विराट ग्रामोदय मेला
चित्रकूट: भारतरत्न राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की जयंती के अवसर पर दीनदयाल शोध संस्थान में 9 से 12 अक्टूबर तक लगने वाले विराट ग्रामोदय मेला (ग्रामोदय से राष्ट्रोदय) एवं सांस्कृतिक संध्या शरदोत्सव के आयोजन को लेकर तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई है। कारीगरों के द्वारा दिन रात डोम बनाने का काम किया जा रहा है, उसके अन्दर प्रदर्शनी के काउन्टर तैयार किये जा रहे हैं।
दीनदयाल परिसर चित्रकूट में लगने वाले विशाल ग्रामोदय मेला के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी ने चित्रकूट पहुँच कर मेला की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर बांदा डीआईजी विपिन मिश्रा, चित्रकूट के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी तथा लोक गायिका मालिनी अवस्थी भी उपस्थित रहीं। दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन तथा भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के सदस्यों द्वारा सभी गतिविधियों एवं मेला स्थल का मुआयना कराया।
मेला में सतना एवं चित्रकूट जिले के सभी विभागों की प्रदर्शनी तथा मध्यप्रदेश के सभी जिलों से एक जिला एक उत्पाद को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा देश की विरासत, प्रगति एवं विकास को प्रदर्षित करने वाली प्रदर्शनी ग्रामोदय मेला में लगाई जाएगी, जिसमें भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार, निजी क्षेत्र के विभिन्न विभागों एवं लघु-कुटीर उद्योगों के द्वारा आमजन के लिये ग्रामीण भारत की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। जिसके अन्तर्गत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ फूड कार्नर, मनोरंजन, खादी ग्रामोद्योग के उत्पादों का स्टाॅल मेला में आकर्षण का केन्द्र रहेगें।
साथ ही कृषि की आधुनिक तकनीकी का प्रदर्शन विभिन्न विषयों पर सेमीनार का आयोजन एवं आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा तथा योग से सम्बन्धित विशेषताओं का प्रदर्शन, विभिन्न प्रतियोगितायें जिनमें निबंध, प्रश्नोत्तरी, तात्कालिक भाषण, चित्रकला, पाककला, मेहदी, रंगोली, स्वस्थ पशु प्रतियोगिता आदि आयोजित किये जाएंगे।
ग्रामोदय मेला में मुख्यतः महिलाओं को फूड प्रोसेसिंग में हुनरमंद बनाने के लिए 2 दिवसीय वर्कशाप के अलावा वित्तीय सहयोग और सशक्तिकरण के लिए विशेष सत्र होंगे। कृषि क्षेत्र में प्राकृतिक खेती को लेकर किसानों को खेती की बारीकियाँ और होने वाले लाभ की जानकारी प्रदान की जाएगी। जनजातीय बहुल मध्यप्रदेश को ध्यान में रखते हुए ग्रामोदय मेला में जनजातीय वर्ग को आत्म-निर्भर बनाने के लिए परियोजनाओं पर चर्चा की जाएगी साथ ही जिला पंचायत की सहभागिता के लिए मध्यप्रदेश के सभी 52 जिला पंचायत के अध्यक्ष सहित जन-प्रतिनिधियों का सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।