रोटरी क्लब आजाद ने शहर में मूक प्राणी के लिए पानी की टंकियां रखवाई-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 13

 

स्वर्गीय नाथूलाल शर्मा की स्मृति में रोटरी क्लब आजाद ने शहर में मूक प्राणी के लिए पानी की टंकियां रखवाई

रोटरी क्लब आजाद जो कि पिछले कई वर्षों से, नगर में मूक प्राणी के लिए पानी की टंकी रखवा रहा है. उसके द्वारा इस वर्ष भी क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवम, वर्तमान चेयरमैन रोटेरियन अजय शर्मा के पिताश्री नाथूलाल शर्मा की स्मृति में टंकियां वितरित की. साथ ही नगर के मुख्य स्थलों पर रखवाई ।असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन संजय कुमार काठी ने बताया कि, क्लब के माध्यम से कई वर्षों से मुख प्राणी के लिए, नगर के विभिन्न स्थलों पर पानी की टंकी रखी जा रही है, एवम अभी तक पूरे शहर में 150 से अधिक टंकिया क्लब के माध्यम से रखवाई जा चुकी है. जिसे उस स्थल के समाजसेवी मेंटेन कर रहे हैं ।समाजसेवी नीरज राठौर ने स्वर्गीय नाथूलाल शर्मा को याद करते हुए, उनके पुत्र अजय शर्मा को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया। आगामी असिस्टेंट गवर्नर एवं रोटरी मैन के अध्यक्ष मनोज अरोड़ा ने, रोटरी आजाद के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि, आगामी दिनों में भी रोटरी के माध्यम से कई सेवा के कार्य निरंतर किए जाएंगे. क्लब अध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने बताया की, यदि और कोई समाज सेवी अपने घर के बाहर या अन्य सार्वजनिक स्थल पर रखवाना चाहता हैं तो, क्लब के लक्ष्मी नगर कार्यालय पर संपर्क कर सकता हैं। संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर संतोष प्रधान ने भी आगामी दिनों में अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय लता प्रधान की स्मृति में, नगर में टंकी लगवाने की घोषणा की. आभार सचिव रविंद्र सिसोदिया जी ने माना। इस अवसर पर रोटेरियन एवं समाजसेवी नीरज गादिया श्रीराम शर्मा, हिमांशु त्रिवेदी, अशोक शर्मा, महेश कोठारी, राजेंद्र लालन ,ध्रुव काठी हरीश शाह आम्रपाली, इंद्र परिहार, पत्रकार राजेंद्र राठौर, प्रेम परिहार जेठा भाई धंधा एवं नगर के कई समाजसेवी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment