सतना पोंडी चौकी के समीपी गांव पतौरा में रमाकांत द्विवेदी के खेत मे श्रमिक धान का रोपा लगा रहे थे तभी समीप ही कैथे के पेंड में आकाशीय बिजली गिर गई जिससे मजदूर बुरी तरह से झुलसे गए जिन्हें निजी वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया । जहाँ तीन मजदूरों के मरने की खबर है वही दो गम्भीर बताए गए हैं।
इसके अलावा पेड़ में बैठे पक्षी भी मर कर गिर रहे हैं।
आकाशीय बिजली गिरने से तीन श्रमिक की मौत व दो गम्भीर झुलसे-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
Leave a Comment
Leave a Comment