सीईओ जनपद पंचायत सिरमौर जिला रीवा के ऊपर प्राणघातक हमला कराने वाले विधायक के पी त्रिपाठी अंततः कानून की चपेट में आए गिरफ्तारी क्यों नहीं-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 25 at 7.04.12 PM

मनीष गर्ग खबर रीवा
सेमरिया विधायक के पी त्रिपाठी के खिलाफ कई गैर जमानती धाराएं लगी जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
सिरमौर सीईओ के ऊपर प्राणघातक हमले का मामला
रीवा – सेमरिया विधायक के पी त्रिपाठी के खिलाफ 120 बी 341 342 294 147 148 149 353 332 325 333 की धारा के तहत मामला दर्ज करने का न्यायालय ने दिया आदेश, विधायक के पी त्रिपाठी को बचाने में जुटी थी पुलिस, न्यायालय ने पुलिस को भी लगाई फटकार ,न्यायालय ने स्पष्ट मानना है कि केपी त्रिपाठी की भूमिका भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी के साथ धारा 141 342 294 147 148 149 353 332 325 335 अपराध में संज्ञान लेने हेतु पर्याप्त आधार है। अतः विधायक के पी त्रिपाठी के विरुद्ध उक्त धाराओ का संज्ञान लिया जाता है और अभियुक्त के पी त्रिपाठी विधायक सेमरिया को सम्मन जारी किया गया, प्रकरण में अभियुक्त अंकित विश्वकर्मा एवं अभियुक्त के पी त्रिपाठी की उपस्थिति एवं अनुसंधान की प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत के लिए 8 12, 2022 को न्यायालय में पेश होने का भी सिरमौर न्यायालय ने दिया आदेश,अब देखने वाली बात यह है कि भाजपा अब अपराधी विधायक के खिलाफ क्या उठाती है कदम?

Share This Article
Leave a Comment