विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया, मतदाता जागरूकता का संदेश दिया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 05 at 6.11.09 PM

 

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक दो पहिया वाहन चलाकर शहर में पर्यावरण को संरक्षित व सुरक्षित करने का संदेश दिया, साथ ही मतदाता जागरूकता का संदेश दिया

हाथीपावा पर्वत पर सकल व्यापारी संघ एवं सामाजिक संगठनों के साथ सघन वृक्षारोपण किया।

झाबुआ 5 जून, 2022 । विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है । आज पर्यावरण को सुधारने का दिवस है और लोगों को पर्यावरण एवं संरक्षण के लिए जागरूक करना है ।
विश्व पर्यावरण दिवस पर आज कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय से दो पहिया वाहन रैली का आयोजन किया गया । जिसमें कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक दो पहिया वाहन चलाकर इस रैली का नेतृत्व कर रहे थे । प्रातः निकली रैली में वन मंडलाधिकारी हरे सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर एस एस मुजाल्दा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश वर्मा, एसडीएम एलएन गर्ग, तहसीलदार आशीष राठौर, ऐसी ट्राइबल प्रशांत आर्य, सीएमएचओ जे पी एस ठाकुर ,सहायक संचालक उद्यान अजय चौहान ,सीओ जनपद पंचायत झाबुआ अर्पित गुप्ता, एसडीओ पीडब्ल्यूडी श्री डीके शुक्ला, डीडीए नवीन रावत ,जिला शिक्षा अधिकारी ओपी वनडे आदि दो पहिया वाहन चलाकर रैली के साथ थे । WhatsApp Image 2022 06 05 at 6.11.07 PM 1रैली डीआरपी लाइन चौराहा से राजवाड़ा होते हुए सीधे हाथीपावा पर्वत पहुंचे । इस रैली में पर्यावरण का संदेश एवं मतदाता के लिए जागरूकता का संदेश दिया ! यहां पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा , पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी, वन मंडलाधिकारी हरे सिंह ठाकुर, एसडीओ फॉरेस्ट श्री प्रदीप कछावा एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा सघन वृक्षारोपण किया गया । सामाजिक संस्थाओं में मुख्य रूप से रोटरी क्लब ,सकल व्यापारी संघ, इनरव्हील क्लब ,सामाजिक महासंघ, हाथीपावा मॉर्निंग क्लब के पदाधिकारी उपस्थित थे । विश्व पर्यावरण दिवस पर जन सहयोग भी प्राप्त हुआ ! जिसमें वरिष्ठ अभिभाषक एवम समाजसेवी स्व. श्री नगीनलालजी काठी की स्मृति में हाथीपावा पर तीन कुर्सी , पक्षियों के लिए अनाज एवं नीम के पौधे रोपै गए ! साथ ही बहादुर सागर तालाब के सफाई एवं गहरीकरण के लिए स्व. काठी की स्मृति में ₹11000 की राशि प्रदान की गई !इस अवसर पर केशव इंटरनेशनल के संचालक ओम शर्मा ,रोटरी क्लब आजाद के अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, सचिव रविंद्र सिंह सिसोदिया, महेश कोठारी, इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती समता काठी ,पूर्व अध्यक्ष अर्चना सिसोदिया, सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार काठी, सचिव हिमांशु त्रिवेदी ,उपाध्यक्ष पंकज जी मोगरा ,प्रेम प्रकाश कोठारी,हाथीपावा मॉर्निंग क्लब के कमलेश पटेल श्री राजेश गौतम जितेंद्र मावी कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ,हरीश शाह अम्रपाली ,राजेश शाह, अजय शर्मा, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक भंडारी, उमंग सक्सेना ,अखिलेश संघवी , सामाजिक महा संगठन के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर, ओम सक्सेना ,जैन सोशल ग्रुप के भरत बाबेल, प्रवीण रूनवाल, महिपाल रुनवाल एवम कई संस्थाओं के समाज सेवी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment