कलेक्टर सोमेश मिश्रा के आदेशानुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु कार्यालय कलेक्टर एवं कलेक्टोरेट परिसर के संचालित कार्यालयों के उपयोग हेतु आवश्यक स्टेशनरी लेखन सामग्री क्रय करने हेतु दिनांक 27 मई, 2022 तक समय अपरान्ह 03 बजे तक स्टेशनरी लेखन सामग्री की निविदाएं आमंत्रित की गई है। निविदा प्रपत्र दिनांक 26 मई 2022 को सांयकाल 05 बजे तक रू. 1000/- नगद भुगतान द्वारा कलेक्टर कार्यालय के जिला नाजिर को जमा कर निविदा प्रपत्र प्राप्त किया जा सकता है। निविदाकर्ता को धरोहर राशि 50000/- का राष्ट्रीयकृत बैंक का डिमाण्ड ड्रॉफ्ट कलेक्टर जिला झाबुआ के नाम से बनाया जाकर जमा करना होगा। निविदा की शेष शर्ते निविदा सूचना अनुसार रहेगी। निविदाकार द्वारा उक्त शर्ते शासकीय अवकाश छोड़कर कार्यालयीन समय पर कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के जिला नाजीर से प्राप्त की जा सकती है।