मैहर आबकारी विभाग की मिलीभगत से बिक रही है मैहर में महंगी दारू-आँचलिक खबरे-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
2 Min Read
sddefault 36

मैहर आबकारी विभाग की मिलीभगत से बिक रही है मैहर में महंगी दारू इस काले कारनामे मे मसीहा बने आबकारी सब इंस्पेक्टर विजय सिंह

सुर्खियों में मैहर के दारू ठेकेदार और उनके माय बाप बने स्पेक्टर विजय सिंह, आपको बता दें कि विजय सिंह सतना जिले के मैहर तहसील में कई सालों से पदस्थ हैं, और लगातार सोशल मीडिया व पेपरों की सुर्खियों में छाए हुऐ हैं, चाहे वह उनका दुकान के अंदर दारु पीना हो या उनका ठेकेदार के साथ मिलकर महंगे रेट की दारू बिकवाने का काम यह सारा काम विजय सिंह के द्वारा करवाया जा रहा है हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जहां पर ग्राहक दारु खरीदने के लिए गया तो दुकानदार ने एमआरपी रेट से ऊपर दारू बेचने की कोशिश की लेकिन खरीदार ने दारु के रेट का विरोध किया वही दुकान के अंदर बैठे अबकारी विभाग के सब इंस्पेक्टर विजय सिंह को भी इस बात की जानकारी लगी लेकिन उन्होंने दुकानदार को कुछ भी नहीं कहा क्योंकि विजय सिंह का कहीं ना कहीं ठेकेदार से इन सब चीजों के लिए कमीशन सेट है और हार मान कर ग्राहक बिना दारू खरीद कर चला गया लेकिन इन सब बातों से एक बात तो मालूम पड़ती है कि विजय सिंह के सामने ही महंगी दारू बिक रही है और वह जानबूझकर कुछ नहीं बोल रहे हैं कुल मिलाकर यह मामला मिलीभगत का है.

Share This Article
Leave a Comment