माता और बेटी के जन्म दिन पर स्वर्ग धाम में वृक्षारोपण-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 07 22 at 8.20.48 AM

 

जिला कटनी – मातृ शक्ति की महत्ता को समझाने_ वृक्षारोपण को आगे लाने कर्मयोगी पृकृति पुत्र त्यागी जी ने सार्थक क़दम उठाने लोगो से आग्रह किया और कहा कि हम अच्छे कार्य के लिये समय का इंतजार न करे बल्कि अच्छे कार्य करके उस समय को भी महत्वपूर्ण बना दे।
जहाँ एक ओर बेटियों और माताऔ के अधिकारों का हनन हो रहा है वही त्यागी जी समाज की हर माँ बेटी के सकारात्मक सोच जगाने हर पल प्रयास कर रहे हैं।
बच्चो सहित वृद्ध जनो को वस्र और पठन सामग्री का वितरण आश्रम के साथ विद्यालयों मे भी और प्रसाद वितरण भी कराया गया।
ज्ञान तीर्थ स्वर्ग आश्रम का उद्देश्य है भोजन शिक्षा और संस्कार स्वर्ग नगरी का यह उपहार ।
समाज के सभी पवित्र विचारकों की ऊर्जा मिली और सभी ने किया वृक्षारोपण।
(सेवार्थ सूचना)
राष्ट्र रक्षा विश्व कल्याण हेतु समर्पित
कर्मयोगी पृकृति पुत्र त्यागी जी आश्रम विश्व सेवा समिति बङवारा विलायत कला कटनी मध्य प्रदेश भारत 7566239315

Share This Article
Leave a Comment