चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक कैंप कार्यालय में हुई। जिला अधिकारी ने गुंता बांध पर बन रहे इंटक बेल, सिलौटा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं इंटरवेल, चांदी बांगर में वाटर ट्रीटमेंट एवं इंटरवेल कार्यों की बिंदुवार समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा अनुरूप एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य होना चाहिए। क्वालिटी से किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा की आप लोग मैनपावर बढ़ाकर डे नाईट कार्य करें, जिससे कि कार्य जल्द से जल्द पूरा हो जाए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को निर्देशित किया कि अगर समय से कार्य नहीं पूर्ण होता है तो सम्बंधित के ऊपर पेनाल्टी लगाएं।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे शुनंदू सुधाकर, पीटीआई अभय नारायण दीक्षित, पीएमसी धु्रव शुक्ला, एई महावीर प्रसाद आदि मौजूद रहे।