सानिया देश की पहली मुस्लिम लड़की हैं, जिनका भारतीय वायुसेना में पायलट के लिए चयन हुआ है, मिर्जापुर जिले के सिटी ब्लॉक के छोटे से गांव जसोवर के रहने वाले टीवी मैकेनिक शाहिद अली की बेटी सानिया मिर्जा ने एनडीए की परीक्षा पास कर जनपद व प्रदेश का नाम रोशन किया है।सानिया ने एनडीए की परीक्षा में 149वीं रैंक के साथ फ्लाइंग विंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। फ्लाइंग में दो ही सीट है। एनडीए में मात्र 19 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। सब कुछ ठीक रहा तोएनडीए से पास आउट होकर सानिया देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बन सकतीं हैं।