लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का राज्य स्तरीय प्रमुख कार्यक्रम 8 मई को भोपाल में आयोजित होगा।
जिले में लाडली लक्ष्मी उत्सव में सम्मिलित होने हेतु पीले चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है।
झाबुआ 06 मई 2022। मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का राज्य स्तरीय प्रमुख कार्यक्रम अब 8 मई 2022 को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, लाल परेड ग्राउन्ड भोपाल में सायंकाल में आयोजित होगा।
झाबुआ में जिला स्तरीय कार्यक्रम उत्कृष्ट स्कूल के खेल मैदान में आयोजित होगा जिले में लाडली लक्ष्मी उत्सव में सम्मिलित होने हेतु पीले चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा बैठक आयोजित की गई थी जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास राधु बघेल, सहायक संचालक श्रीमती वर्षा चौहान, सहायक संचालक बालू सस्तिया, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एल.एन.गर्ग, तहसीलदार झाबुआ आशिष राठौर एवं अनुभाग स्तर , जनपद स्तर के सभी अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे थे।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से किया जाएगा, जिसकी वेब लिंक पृथक से उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण से ग्राम पंचायत स्तर पर सभी लाड़ली बालिकाएं व उनके अभिभावक एवं शहरी स्तर पर स्थानीय लाड़ली बालिकाएं एवं उनके अभिभावक टेलीविजन, मोबाईल के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ेंगे। इस हेतु ग्राम पंचायत भवनों में उपलब्ध टेलीविजन सेट के माध्यम से आवश्यक बैठक व्यवस्था करते हुए कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी लाड़ली बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों की बैठक व्यवस्था करवाते हुए प्रसारण से जुड़ने की व्यवस्था की जाए।
जिला मुख्यालयों पर स्थित एनआईसी कक्षों, सभागारों में कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था की जाए। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों, सामुदायिक भवनों अथवा सभागृहों में बड़ी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था की जाए, जिससे लाड़ली बालिकाएं एवं उनके अभिभावक माननीय मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को सुगमता से पूरा देखा- सुन सकें।
राज्य स्तरीय लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम के संबंध में शहर के प्रमुख स्थानों पर बैनर पोस्टर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। जारी पत्र में सभी जिलों के कलेक्टरों से अपेक्षा व्यक्त की गई है कि कृपया इस संबंध में सर्वसंबंधितों को आवश्यक निर्देश देते हेतु कार्यक्रम का गरिमामय आयोजन करवाने का कष्ट करें।
इस संबंध में कलेक्टर मिश्रा ने लाडली लक्ष्मी उत्सव के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए है।