खबर जिला बरेली तहसील फरीदपुर से है, वहीं 13 मार्च को कक्षा 12 की छात्रा के साथ अश्लील हरकत के आरोप में, पुलिस ने पास्को एक्ट में जेल भेजे गए, कोचिंग शिक्षक के समर्थन में सोमवार को म्यूज़ इंटर कॉलेज व, अन्य कालेजों के बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं सड़क पर उतर आए, और नारेबाजी करते हुए, थाने पहुंचे छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ देखकर, पुलिस भी दंग रह गई. प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राएं कोचिंग शिक्षक असद को निर्दोष बता, उन्हें इंसाफ मिले के नारे लगा रहे थे. वही एबीपी कार्यकर्ताओं की भी बड़ी संख्या में पीड़ित छात्रा के समर्थन में उतर आए, और उन्होंने कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ थाने के गेट पर पुतला फूंका. दोनों तरफ से एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी थाने मैं ही शुरू हो गई. वही सूचना पर पुलिस क्षेत्र अधिकारी एस के राय भी पहुंच गए. कालेज के सचिव योगेंद्र शर्मा ने पुलिस को घटना के बाबत लिखित में दीया कि, इसमें शिक्षक असद का प्रकरण पुलिस जांच का विषय है, इसी दौरान थाने का भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा.