मेरी बहुत दिनों से दिली इच्छा थी कि सभी सफाई कामगारों के साथ बैठकर सहभोज करे वो आज पूरी हुई। सीएमओ राजेश सक्सेना
बैरसिया:: राजधानी भोपाल की बैरसिया नगर पालिका परिषद के प्रभारी सीएमओ राजेश सक्सेना ने एक बहुत ही सराहनीय पहल की है जिसकी नगर में सभी जगह सराहना हो रही है। आपको बता दें कि नगर पालिका परिषद बैरसिया के गठन के पहली बार किसी अधिकारी ने सफाई कामगारों के साथ सहभोज किया सीएमओ राजेश सक्सेना ने सिरोंज रोड स्थित नगर पालिका परिषद के एमआरएफ प्लांट पर अपनी तरफ से सभी नगर पालिका परिषद बैरसिया के साफ सफाई कामगारों को सह भोज कराया और सभी के साथ बैठकर सक्सेना ने भी भोजन किया इस दौरान सीएमओ सक्सेना ने बताया कि मेरे मन में बहुत दिनों से मेरी यह इच्छा थी की हम सभी को भोजन कराएं और साथ बैठकर हम सब भोजन करें। क्योंकि नगर पालिका परिषद क्षेत्र में जो भी कार्य होते हैं जैसे साफ सफाई अभियान हो अतिक्रमण हटाओ अभियान हो या और भी कई अन्य काम तो यह लोग हमेशा अपना कार्य सच्ची निष्ठा एब मेहनत और ईमानदारी से करते हैं। रात हो या दिन हो सर्दी गर्मी हमेशा अपने कार्य के प्रति निष्ठावान रहते हैं आज जो बैरसिया नगर में सफाई दिख रही है इन्हीं लोगों की दिन रात की मेहनत का परिणाम है। मुझे इन लोगों के कार्य के प्रति उत्साह देखकर लगता है की हम बैरसिया नगर को आने वाले दिनों में नंबर वन पर लेकर आएंगे। इस अवसर पर सीएमओ राजेश सक्सेना स्वच्छता प्रभारी कमलेश प्रजापति सचिन साहू, अशोक घेंगट, रामू गोहर गब्बर सिंह गोलू घेंगट सहित समस्त सफाई कामगार उपस्थित रहे।।