जिला कटनी – चैत्र नवरात्र शनिवार से आरंभ हो रहा है। पर्व को लेकर शहर के माता मंदिरों में तैयारियां चल रही हैं। मंदिरों पर रंगाई-पुताई के कार्य के बाद आकर्षक विद्युत सज्जा की तैयारी आरंभ हो गई है।दो वर्ष के कोरोनाकाल के बाद इस वर्ष नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं में अधिक उत्साह बना हुआ है। चैत्र नवरात्र शनिवार से आरंभ हो रहा है। पर्व को लेकर शहर के माता मंदिरों में तैयारियां चल रही हैं। मंदिरों पर रंगाई-पुताई के कार्य के बाद आकर्षक विद्युत सज्जा की तैयारी आरंभ हो गई है। जहां एक ओर मंदिरों में नौ दिनों तक विभिन्ना धार्मिक आयोजनों का दौर चलेगा। वहीं दूसरी ओर मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता भी उमड़ेगा। अष्टमी तथा रामनवमी पर जगह-जगह कन्या भोज व हवन का आयोजन भी होगा।