रतनजोत के बीज खाने से 8 बच्चे अमरपाटन से सतना जिला चिकित्सालय रेफर किया गया सतना जिला चिकित्सालय में डॉक्टर संदीप द्विवेदी डॉक्टर एल के तिवारी की देखरेख में उपचार किया गया
डॉक्टर एलके तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने फोन पर बताया कि सभी बच्चे स्वास्थ है अब नार्मल है। अमरपाटन से रिफर किये गये सभी बच्चों को जिला अस्पताल सतना में रात भर आव्जरवेशन में रखा जा रहा है।सुबह सभी को जिला अस्पताल सतना से छुट्टी दे दी जायेगी।