प्रथम एवं द्वितीय चरण हेतु कल से भरे जाएंगे नाम निर्देशन पत्र-आंचलिक ख़बरें-अटल तिवारी

News Desk
3 Min Read
QT haryana election

जिले में तीन चरणों में पंचायत निर्वाचन सम्पन्न होंगे। प्रथम चरण में लहार तथा रौन विकास खण्ड में, द्वितीय चरण में भिण्ड तथा अटेर विकास खण्ड में एवं तृतीय चरण में गोहद एवं मेहगांव विकास खण्ड में निर्वाचन होगा। त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से सम्पन्न होगा। पंच एवं सरपंच पद का निर्वाचन मतपत्र पर मतांकन उपरांत मतपेटी के माध्यम से एवं जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन ईव्हीएम के माध्यम से सम्पन्न होगा।
प्रथम चरण में 06 जनवरी तथा द्वितीय चरण में 28 जनवरी को होगा मतदान
प्रथम और द्वितीय चरण में निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन पत्र एक साथ प्राप्त किए जाएंगे। प्रथम और द्वितीय चरण में निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना, सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन तथा मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन 13 दिसम्बर 2021 को किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर निर्धारित है तथा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 दिसम्बर को की जाएगी। अभ्यर्थिता से 23 दिसम्बर को अपरान्ह 03 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे तथा इसी दिन निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा। प्रथम चरण के तहत लहार और रौन विकास खण्ड में मतदान 06 जनवरी 2022 को तथा द्वितीय चरण के तहत भिण्ड और अटेर में मतदान 28 जनवरी 2022 को होगा।
तृतीय चरण में 16 फरवरी को होगा मतदान
इसीप्रकार तृतीय चरण में गोहद और मेहगांव विकास खण्ड में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव हेतु निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन पत्र 30 दिसम्बर से प्राप्त किए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 06 जनवरी 2022 को दोपहर 03 बजे तक निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 07 जनवरी को की जाएगी तथा अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 10 जनवरी निर्धारित है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना एवं निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 10 जनवरी को ही किया जाएगा तथा मतदान 16 फरवरी 2022 को होगा।

Share This Article
Leave a Comment