अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक युवक की मौत. बहन को बाइक से लेने जा रहे युवक की मार्ग दुर्घटना में मौत. दिल्ली से आई थी बहन फर्रुखाबाद में भाई के आने का करती रही इंतजार. कन्नौज से फर्रुखाबाद बाइक से लेने जा रहा था युवक. रस्ते में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की हुई मौत. पीआरवी 112 ने परिजनों को दी सूचना. मौके पर पहुंचे परिजनों ने सीएससी कमालगंज पहुंचाया. डॉक्टरों ने युवक को किया मृत घोषित. घटना थाना जहानगंज क्षेत्र की.