* विदाई समारोह में सम्मानित किए गए विद्यार्थी
मल्लावां/हरदोई
बिलग्राम मल्लावां विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत तेजीपुर स्थित संविलियन विद्यालय में 1 से 8 तक के बच्चों को परीक्षाफल की घोषणा की गई। परीक्षा परिणाम सुनकर बच्चों के चेहरों पर खुशी छा गई। शैक्षिक सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रत्येक कक्षा से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने बच्चों को विद्यालय परिवार की तरफ से सम्मानित किया गया। कक्षा 1 में कनक, कौशल,प्रखर, कक्षा 2 में अमरेंद्र,शुभी,अवनी, कक्षा 3 में अंश,अर्पित,अपूर्वी, कक्षा 4 से आकांक्षा,नैंनसी,नन्दिनी, कक्षा 5 में पारुल, वैष्णवी, आर्यन ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं विद्यालय में आयोजित विदाई कार्यक्रम में कक्षा 8 उत्तीर्ण करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाध्यापक आशुतोष,ज्योति मिश्रा सहायक अध्यापकों में राजकुमार, मनोज, प्रवीन, ऋषि, सुधीर, अमित, सदफ, अजय, राकेश, प्रभात, साधना, कुमकुम आदि रहे।