https://youtu.be/2sV0ph1MHa0
नवादा जिला के रजौली थाना क्षेत्र के अमावां मोड़ के समीप एनएच 31 दीबोर से बख्तियारपुर तक फोरलेन निर्माण करने वाली गाबर कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक कर्मी ने प्रेम प्रसंग के मामले में रविवार की सुबह करीब 7:00 बजे फांसी लगा ली.
मृतक कर्मी की पहचान पंजाब के अमृतसर जिले के डोबोवाल थाना क्षेत्र के निवासी गुरुमुख सिंह के 25 वर्षीय पुत्र हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। मृतक के रूम पार्टनर ने बताया कि सहकर्मी गाबर कंस्ट्रक्शन कंपनी में मशीन ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था।विगत तीन वर्षों से गांव के ही एक लड़की से प्रेम करता था।
विगत दिनों लड़की के घरवालों को दोनों के रिश्ते की जानकारी हो गई। लड़की ने हरप्रीत को फोन करके बताया कि मां-बाप द्वारा कहीं दूसरे जगह रिश्ता तय किया जा चुका है।
रविवार की सुबह लगभग 7 बजे युवक रूम में अकेले था।जहाँ उसने पंखे से खुद को फांसी लगा लिया।
आवाज सुनने पर आसपास के सहकर्मी जुटे एवं कमरे के बाहर लगे कूलर को हटाकर कमरे में प्रवेश किया ।उसको पंखे में लटका देखकर सहकर्मियों द्वारा उसे नीचे उतारा गया।
फिर अस्पताल ले जाया गया . डॉ राजीव रंजन ने वाहन पर ही जांच के दौरान युवक मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना तत्काल कंपनी के प्लांट मैनेजर ने रजौली थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी को दी.