मुजरिया / बदायूॅं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं डा० ओ०पी० सिंह के निर्देशन में दिनाँक 03-12-2021 को थानाध्यक्ष मुजरिया राम अवतार के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों,
ओमेंद्र पुत्र नन्हे, रंजीत पुत्र ओमप्रकाश, रक्ष पाल पुत्र बदन सिंह तथा कुलदीप पुत्र रक्षपाल निवासी गण ग्राम रानेट मटकुली थाना मुजरिया जनपद बदायूं को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया।