पुलिस प्रशासन ने मनाया होली मिलन समारोह, पत्रकार बंधुओं को किया आमंत्रित-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 187

पुलिस लाइन स्थित प्रांगण में पुलिस प्रशासन ने, होली मिलन समारोह आमंत्रित पत्रकार बंधुओं के साथ मिलकर मनाया। होली मिलन समारोह मैं, आज पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, कलेक्टर सोमेश मिश्रा की उपस्थिति में, धूमधाम से डीजे और मांदल की आप पर नाचते गाते, होली मिलन समारोह की शुरुआत हुई, समारोह स्थल पर कलेक्टर और, पुलिस अधीक्षक बुलेट पर पहुंचे. पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम सभी को होली की शुभकामनाएं दी, साथ ही आमंत्रित पत्रकार बंधुओं को भी शुभकामनाएं देकर, कहां पुलिस प्रशासन हर त्योहार पर, अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए, ड्यूटी में लगे रहते हैं. और इसी तरह पत्रकार बंधु भी, अपनी रिपोर्टिंग और कवरेज के लिए, त्योहारों पर अपना कर्तव्य निभाते हैं. आज पुलिस प्रशासन और, पत्रकार बंधु मिलकर होली मिलन समारोह का खूब आनंद उठाएं, और होली मनाएं, आज हमने पत्रकार बंधुओं को आमंत्रित किया है, हमें उम्मीद है, अगले वर्ष पत्रकार बंधु होली मिलन समारोह मनाएंगे, और पुलिस को आमंत्रित करेंगे। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए, कहां की आज सभी प्रोटोकाल तोड़कर खूब होली मनाएं, आज हम सतरंगी पुलिस अधीक्षक को देखना चाहते हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत मैं सभी ने एक दूसरे को रंग लगाकर, होली की शुभकामनाएं दी, उसके पश्चात पत्रकार बंधुओं और थाना प्रभारियों की चेयर रेस और, महिलाओं की चेयर रेस का आयोजन हुआ, फिर डीजे पर सभी ने डांस करते हुए, होली मिलन समारोह का आनंद उठाया, ढोल और डीजे पर बज रहे मधुर संगीत ने, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक महोदय को भी नाचने पर मजबूर कर दिया। डीजे पर पुलिस लाइन में गेर निकाली गई। उसके पश्चात, सभी के लिए सल्पाहार और ठंडाई का आयोजन किया गया।

 

Share This Article
Leave a Comment