पुलिस कप्तान शैलेन्द्र सिंह चौहान को 23 दिन संभाले हुये चार्ज, हर रोज हो रहे हैं अंधे पड़े प्रकरणों के खुलासे, मतलब भिण्ड में सुस्त पड़ी पुलिसिंग फिर से हुई शुरू
देहात पुलिस ने किये दो अंधी लूटों का खुलासा, चार लुटेरे माल सहित किये गिरफ्तार
पीली जैकेट बनी लुटेरों के गले की फाँस: एस.पी. शैलेन्द्र सिंह चौहान
भिण्ड। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान का जिस दिन भिण्ड में आगमन हुआ था, उस दिन बस भिण्ड की हर जुँबा पर एक ही सबाल था, क्या भिण्ड में पुलिसिंग अच्छे से हो पायेगी, लेकिन भिण्ड हमेशा समय का इंतजार करता रहा है, लेकिन 23 दिन में जो रूझान निकलकर आये हैं, उससे इतना स्पष्ट हो गया है कि जिले में पुलिसिंग अब शानदान होगी, हर पीडि़त को न्याय समय रहते मिलेगा, वे-कसूर गलत नहीं फँसायें जाएगें, इसी तारतम्य में देहात पुलिस ने दो अंधी लूटों का खुलासा आज किया।
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने आज पत्रकारवार्ता में बताया कि फरियादी प्रदीप शर्मा हर रोज शाम को करीब सात से आठ बजे के लगभग इटावा रोड़ से भारौली तिराहे पर अकेले सायकिल से होण्डा एजेंसी पर गार्ड के रूप में नौकरी करने के लिए जाते थे, तभी उनकी रैकी की गई, उसके बाद सभी पाँचों आरोपियों ने बंदूक लूटने की योजना तैयार कर उसको अंजाम दिया, तभी विगत 23 नवंबर 2021 को चार आरोपियों में से तीन आरोपियों ने करीब 4.30 बजे के लगभग बाईपास रोड़ जनपद कार्यालय के सामने स्कूटी से जा रही दो महिलाओं से बैग लूटकर भाग गये, उसी दिन कटारे वाली गली भिण्ड होण्डा एजेंसी के गार्ड प्रदीप शर्मा से इन अज्ञात लूटेरों ने फरियादी से लाइसेंसी बंदूक लूटकर भागने में सफल हो गये थे, दोनों लुटे पिटे फरियादी तत्काल अपना-अपना आवेदन लेकर देहात थाने पहुँचे, उसके बाद पुलिस हर मूवमेंट को खंगालने में जुट गई, चारों तरफ सीसीटीव्ही कैमरे खँगालने शुरू हुये, उसके बाद एक पीली जैकेट पहने वाला व्यक्ति सीसीटीव्ही मैं संदिग्ध नजर आया, जिसको पुलिस ने मुखबिर के जरिये उठाकर पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया।
पीली जैकेट के जरिये पहुँचें आरोपियों के गिरेवान तक
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया जिस दिन हमनें चार्ज संभाला था उसी दिन फरियादी अपनी फरियादी लेकर मुझसे मिला मैंने आश्वसन दिया कि आपकी रायफल को लूटकर भागने वाले लुटेरों को हम किसी भी कीमत पर नहीं छोडेंग़ें, यह लूट का खुलासा हमारे लिए एक चैलेंज था, हमनें सबसे पहले लूट के आस-पास के सीसीटीव्ही कैमरों को खँगालने के निर्देश दिये जहाँ दोनों तरफ ये पीली जैकेट वाला संदेही नजर आया, सबसे पहले इसको उठाकर इससे पुलिसिया अंदाज में पूछताछ की, तो उसने दोनों लूट कर तथा साथ देने वाले लुटेरों के नाम उगल दिये।
दोंनों लूटों में लूटा हुआ माल बरामद
दोनों लूटों में लूटी गई सामग्री एक रायफल मय आठ जिंदा कारतूसों के तथा महिला से लूटे गये दो मँहगें मोबाइलों में से एक मोबाइल व नगदी के तौर पर 9000 हजार रूपये, दो मोटरसायकिल, एक जैकेट, एक डण्डा, बरामद की जाकर चार लुटेरों को देहात पुलिस ने फिलहाल पकड़ लिया है, एक अन्य आरोपी जो अभी पुलिस से दूर है उसको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
इनकी रही विशेष भूमिका
आरोपियों तक पहुँचने में देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव, सायबर एक्टर उपनिरीक्षक शिवप्रताप सिंह, उपनिरीक्षक वीरेन्द्र यादव, उपनिरीक्षक रामशरण शर्मा, उपनिरीक्षक कौशलेन्द्र गुर्जर, उपनिरीक्षक विजय शिवहरे, सउनि सत्यवीर, प्रधान आरक्षक गुरूदास, सोनेन्द्र, मृगेन्द्र, राजेश, चतुर सिंह, महेश, सतेन्द्र, सुभाष, राय सिंह, संदीप, अनूप, बृजनंदन, रवि सुमित, दीपक, ज्ञानेन्द्र, देवेन्द्र, राहुल की विशेष भूमिका रही।