ग्राम तलावली में आदिवासी कन्या आश्रम का कलेक्टर ने निरीक्षण किया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 30 at 6.15.49 PM

 

कलेक्टर ने बच्चों के साथ छात्रावास की व्यवस्था का जायजा लिया
बच्चों ने बताया कि हमे अच्छा खाना मिलता है

कलेक्टर सोमेश मिश्रा आज प्रातः संजीवनी हेल्थ कैम्प का जायजा लेने आज ग्राम पंचायत तलावली गए थे। जहां पर समीप ही आदिवासी कन्या आश्रम तलावली का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं यहां की व्यवस्था को देखा, यहां पर कक्षा में अध्ययनरत कुमारी लक्ष्मी एवं कुमारी प्रिया से व्यवस्था के संबंध में बडे आत्मीय तरिके से चर्चा की बच्चों ने बेबाक चर्चा में बताया कि हमें यहां पर पतली दाल नहीं अच्छी गाढी दाल मिलती है और विभिन्न प्रकार की जैसे मूंग की दाल, उडद की दाल, अच्छी रोटी, चावल मिलता है, खाना हमें पेटभर मिलता है। नाश्ते की व्यवस्था भी प्रतिदिन रहती है। वह भी अलग-अलग प्रकार का होता है। टी.वी.की केबल अभी चुहों ने काट दी है।WhatsApp Image 2022 03 30 at 6.15.48 PM खेलने के समय हम खेलते हैं एवं पढने के समय हम प्रातः 4 बजे उठकर पढते है। यहां की व्यवस्था सब ठीक है। इस दौरान कलेक्टर मिश्रा ने यहां के स्टाफ को बाहर ही रखा एवं बच्चों से चर्चा के दौरान किसी को भी अंदर नहीं आने दिया। बच्चो ने भी पूरे उत्साह से सभी प्रश्नों का जवाब दिया। जाते समय श्री मिश्रा ने कहा कि जो टी.वी. की केबल चुहों ने काट दी है हम तत्काल उसे सही करवा देंगे।

Share This Article
Leave a Comment