सिहोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर साल के प्रथम दिन से हुई रोज के आंदोलन की शुरुआत-आंचलिक खबरे-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 02 at 9.00.20 AM

 

सिहोरा जिला आंदोलन ने पकड़ा जोर,65 वाँ धरना संपन्न

जिला जबलपुर -पिछले एक वर्ष से सप्ताह में एक दिन होने वाले सिहोरा जिला आंदोलन का विस्तार हुआ है।साल के प्रथम दिन धरने के साथ इसकी शुरुआत हो गई।अब सोमवार से शनिवार तक मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन और रविवार को धरना दिया जाएगा।लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने मुख्यमंत्री से सिहोरा की वर्षो से की जा रही उपेक्षा को समाप्त कर वास्तविक हक जिला बनाने की मांग की है।
सिहोरा ने लगातार दिया:- लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के अनिल जैन ने कहा कि सिहोरा क्षेत्र ने पिछले 18 वर्षों से लगातार भाजपा को सत्ता की कुर्सी देने में अपना योगदान दिया।विधायक और सांसद को चुनने के साथ मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनाने में सिहोरा ने लगातार एक सीट दी।अब बारी सत्ता की है कि वह सिहोरा को जिला बना उपेक्षा का अंत करे।
26 जनवरी को ढीमरखेड़ा से पदयात्रा:- लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने अब अपने आंदोलन का विस्तार उन विधानसभा क्षेत्रों में करने की योजना बनाई है जो सिहोरा के जिला बनने पर इसमे शामिल होंगे।इसकी शुरुआत कटनी जिले के ढीमरखेड़ा से होगी।आगामी 26 जनवरी को एक पदयात्रा ढीमरखेड़ा से सिहोरा तक निकाली जाएगी जिसमें अनेक सामाजिक और राजनैतिक क्षेत्रो से जुड़े लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।ढीमरखेड़ा के बाद बहोरीबंद और मझौली में भी इसकी शुरुआत की जाएगी।
सिहोरा जिला आंदोलन के 65 वें धरने में मानस तिवारी,नत्थू पटेल,रामलाल यादव,अमित बक्शी,मानस दुबे,कृष्ण कुमार क़ुररिया,रामजी शुक्ला,निसार अहमद,सुशील जैन,पन्नालाल,राजभान मिश्रा,रजनीश उपाध्याय,सुखदेव कौरव ,सियोल जैन सहित अनेक सिहोरा वासी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment