जो भगवान के मंगल में सम्मिलित होता उसके जीवन में हमेशा मंगल होता : राजेश शास्त्री-आंचलिक ख़बरें-सुधीर अवस्थी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 10 02 at 7.02.35 PM

 

कथा को सुनाते कथावाचक आचार्य राजेश शास्त्री जी महाराज

माधौगंज हरदोई
विकास खण्ड के गांव शुक्लापुर भगत में नवरात्रि के अवसर पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा वाचक राजेश शास्त्री ने जीवन सरल बनाने के लिए श्रोताओं को गूढ़ नियम बताए। उन्होंने कहा कि ईश्वर की भक्ति से बढ़कर कुछ भी नही है। मनुष्य का जीवन शत कर्मों के साथ-साथ ही सार्थक सिद्ध हो सकता है। उन्होंने कथा के चतुर्थ दिवस महाभारत में कौरव और पाण्डव के बीच हुए जुएं में द्रोपदी को दांव पर लगा देने की कथा सुनाते हुए कहा कि जीवन में समय एक जैसा नही रहता है। WhatsApp Image 2022 10 02 at 7.04.06 PMइसलिए मनुष्य को नीति का मार्ग अपनाकर हर कार्य करना चाहिए। नीतिगत व ईश्वर भक्ति भाव से किया गया हर कार्य आसानी से भले ही सम्भव न हो सके पर उसके सुखद परिणाम लम्बे समय तक बने रह सकते हैं। इस मौके पर परिक्षित श्याम लाल श्रीवास्तव राहुल गुप्ता समाजसेवी ,दीपू कश्यप, अखिलेश, मानसिंह , अंकित, रामकिशोर , भारत पाल ,राम जीवन, शैलेश , रामकुमार , ईश्वर चंद्र , रितेश ,दीपक दिवाकर ,उमेश ,लालता , ग्रामीण मौजूद रहे।
आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment