औचक निरीक्षण पर निकले सीएमएचओ ने पकड़ी गड़बड़ी
सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी ने सोमवार को सिविल अस्पताल अमरपाटन का औचक निरीक्षण कर डॉक्टर- स्टाफ की गड़बड़ी पकड़ी। दोपहर 12 बजे तक संविदा डॉक्टर अर्चना द्विवेदी और डॉ हिमांशु पाण्डेय के साथ नर्सिंग ऑफीसर आराधना पाण्डेय, सुधा सिंह समेत नेत्र सहायक सरिता सिंह अस्पताल नहीं पहुंची थीं। लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ ने संबंधित स्टाफ को नोटिस देने के निर्देश दिए। संतोष जनक जवाब
नहीं मिलने से अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। सीएमएचओ ने ओपीडी, लेबररूम प के साथ वार्डों में भर्ती मरीजों से भी स्वास्थ्य सुविधाओं जानकारी ली। सीएम हेल्पलाइन की पेंडिंग शिकायतों की समीक्षा करते हुए सीएमएचओ ने बीमएओ को निर्देश दिए कि शिकायत रजिस्टर्ड होने के साथ ही समाधान में जुट जाएं। इस दौरान बीएमओ डॉ सूरज ठकुरिया और डॉ बीएस भदौरिया के साथ एलएल शुक्ला आदि मौजूद रहे।