भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा की सहमति से सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बिग्रेडियर ए.पी. सिंह ने प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा की है।
सह संयोजकों में कर्नल (डॉ.) बी.बी. वत्स भोपाल, श्री मोहित वरवंडकर भोपाल, श्री सतपाल सिंह भदौरिया ग्वालियर, श्री रामवीर सिंह चंबल, श्री रमाशंकर सिंह सागर, श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा नर्मदापुरम, श्री अजय जैन इंदौर, श्री उमाशंकर आर्य उज्जैन, श्री नितीश पाण्डेय जबलपुर, श्री नारायण प्रसाद तिवारी रीवा एवं श्री संतोष चतुर्वेदी शहडोल शामिल है। इसी तरह कार्यालय मंत्री कर्नल बीपी त्रिपाठी भोपाल, मीडिया प्रभारी श्री संतोष कुमार जैन भोपाल एवं सोशल मीडिया प्रभारी श्री अरूण शर्मा रीवा को मनोनीत किया गया है।