जिला कटनी – तहसील ढीमरखेड़ा के समीप रामपुर फारेस्ट आफिस हनुमान मंदिर में विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल प्रखंड ढीमरखेड़ा के कार्यकर्ताओं द्वारा महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया। ढीमरखेड़ा प्रखंड अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बजरंग दल में समलित ढीमरखेड़ा इकाई को संबोधित करते हुए कहा गया कि दल के नियमों को सत्य निष्ठा से पालन करें एवं गौव सेवा करना हम सभी का परम धर्म है अन्य विन्दुओं पर कार्यकर्ताओं से वार्तालाप किया गया। महाआरती आयोजन में जिला सह गौरक्षा प्रमुख श्रीकांत पटेल प्रखंड अध्यक्ष पंकज तिवारी,सह संयोजक रितेश त्रिपाठी,गौरक्षा प्रमुख पिन्टू महाराज,सूरज चौरसिया, निखिल शर्मा,शुभम दुबे,मनजीत पटेल,अविनाश शर्मा, सुलभ त्रिपाठी, एवं फारेस्ट के अधिकारी शामिल रहे।