वसूली लक्ष्य पूर्ति नहीं तो दंडात्मक कार्यवाही-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 09 at 10.23.57 PM 2

 

आज 9 फरवरी को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के महाप्रबंधक आर.एस. वसूनीया द्धारा जिला अलीराजपुर के समस्त समितियों के प्रबंधक व पर्यवेक्षको की जोबट मे बैठक ली बैठक में स्पष्ट निर्देश दिऐ कि यदि वसूली के लक्ष्य की पूर्ति नहीं होती है तो सेवानियम अनुसार कठोर कार्यवाही की जावेगी।
शतप्रतिशत सूचना पत्र वितरण किये जावे, भू अभिलेख पोर्टल पर सभी ऋणी सदस्यों की एंट्री की जावे, क्रिस योजना के तहत बडे बकायादारो की वसूली मे तहसीलदार का सहयोग लिया जावे । गेहूँ उपार्जन हेतू समस्त किसानों का पंजीयन करे । समितियों के समस्त रेकॉर्ड अपडेट रखें, केसीसी जारी करते समय समस्त आवश्यक दस्तावेज लिये जावे। सभी सदस्यों के साख सीमा पत्रक सही B1, P2 से बनाऐ जावे। शासन के दिशानिर्देश अनुसार पशूपालन व मत्स्य पालन के प्राप्त आवेदनों मे केसीसी जारी कर ऋण वितरण किये जावे। केसीसी जारी करते समय समस्त आवश्यक दस्तावेज लिए जावे। सभी समिति के कर्मचारियों को वसूली हेतु फिल्ड मे भेजे। वसूली लक्ष्य पूर्ति नहीं होती है तो दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी।WhatsApp Image 2022 02 09 at 10.23.57 PM
बैठक मे बैंक के महाप्रबंधक आर.एस. वसूनीया, राजेश राठौड़ नोडल अधिकारी, एस. सी. वाघे क्षेत्रीय अधिकारी, महीपाल राणावत पर्यवेक्षक, तथा जिले के सभी समिति प्रबंधक व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे ।

Share This Article
Leave a Comment