रोडवेज परिसर में हो रहे अवैध निर्माण को खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारियों ने लिया संज्ञान, पुलिस ने रुकवाया निर्माण-आँचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 21 at 12.51.06 PM 1

 

 

 

सहसवान! उत्तर प्रदेश परिवहन निगम रोडवेज परिसर सहसवान के अंदर हो रहे। अवैध निर्माण को बदायूं से आए स्टेशन इंचार्ज असद कदीर एवं बाबू कलीम अहमद ब कमर अहमद ने कोतवाली पुलिस को दी सूचना पर की रोडवेज परिसर में अवैध निर्माण हो रहा है जिसका संज्ञान लेते हुए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला ने तत्काल पुलिस फोर्स भेज कर हो रहे।निर्माण को रुकवाया इसी बीच एक दुकानदार ने तत्काल बन रही दीवार को तत्काल प्रभाव से हटवा दिया। मामला खबर वायरल होने के बाद लखनऊ सचिवालय तक पहुंच गया सच वाले ने मामले का संज्ञान लेते हुए।तत्काल मंडलायुक्त को इस बात की सूचना दी जिस पर एआरएम बदायूं लक्ष्मण सिंह को लताड़ पड़ी तो वह भी सहसवान की ओर दौड़ पड़े बरहाल उनके आने से पहले पत्रकारों द्वारा की गई वायरल खबर से उत्तर प्रदेश रोडवेज के सचिवालय विभाग ने कार्रवाई के आदेश दे दिए इसी का संज्ञान लेते हुए तत्काल निर्माणाधीन एक दुकानदार ने अपनी बनी हुई दीवार हटा दी।

Share This Article
Leave a Comment