सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान सह बिदाई समारोह का आयोजन हुआ-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 13 at 4.01.42 PM

झाबुआ, 12 अप्रेल 2022। जिले के विभिन्न विभागों के माह – 31 मार्च 2022 को सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बिदाई समारोह दिनांक 11.04.2022 सोमवार सायः 05ः30 बजे कलेक्टर सभागृह में सोमेश मिश्रा कलेक्टर जिला झाबुआ की अध्यक्षता में एवं जे.एस. बघेल अपर कलेक्टर जिला झाबुआ की उपस्थिति में आयोजित किया गया । अपर कलेक्टर जिला झाबुआ जे.एस. बघेल ने माह मार्च 2022 में विभिन्न विभागों के अधिकारी/ कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला, शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया साथ ही उनके स्वत्व से संबंधित आवश्यक दस्तावेज पीपीओ/जीपीओ तथा पेंशनर परिचय पत्र प्रदान किए। कलेक्‍टर महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद कार्यालयों के चक्कर न लगाना पडे इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को इन कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण समय पर तैयार करने पर खुशी जाहिर की है ।WhatsApp Image 2022 04 13 at 4.01.43 PM
उन्होंने कहा कि कोई समस्या आने पर निःसंकोच हमसे मिल सकते है जिसके निराकरण के लिए हर संभव कोशिश की जावेगी । कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने स्वागत भाषण दिया ।
इस सम्मान सह बिदाई समारोह में गायत्री शर्मा उश्रेशिक्षक, पान सिंह मेडा, गोपाल सिंह भूरिया, कमलेश कुमार मेडा बीईओ झाबुआ, श्रीमती जीवनबाला जैन सहा अधीक्षक, कमल सिंह परमार , हिम्‍मत सिंह परमार, निहाल सिंह बघेल, मंगल सिह डामोर, ओमप्रकाश पंवार, भारत सिंह नायक, रूस्‍तम शेख, सुरेशचन्‍द्र शुक्‍ला, चम्‍पालाल कटारे, सभी 14 कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया ।WhatsApp Image 2022 04 13 at 4.01.41 PM
इस अवसर पर जिला पेंशन अधिकारी, कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड तथा पेंशन कार्यालय से सहायक पेंशन अधिकारी मनोहरदास चौहान, दिनेश पारगी, मगनसिंह यादव, पुरूषोत्तम वर्मा, सौरभ श्रीवास्‍तव उपस्थित रहे। तथा झाबुआ जिला पेंशनर ऐसोशिऐशन अध्यक्ष रतनसिंह राठौर, जयैन्द्र बरागी वरिष्ठ नागरिक परिसंघ झाबुआ सहित सर्वश्री भैरूसिंह सोलंकी श्रीनाथसिंह चौहान, पीडी रायपुरिया, एजाज धारवी, जितेन्द्र शाह, रूपसिंह खपेड , पेंशनर सदस्यों ने नवीन सदस्यों का फूलमाला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री मोना गिदवानी ने किया। कार्यक्रम के अंत में जिला पेंशन अधिकारी कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने आभार व्यक्त किया।

Share This Article
Leave a Comment