हरिनाम सप्ताह का कला कीर्तन के साथ  हुआ समापन-आंचलिक ख़बरें-चेतन साहू

News Desk
1 Min Read
sddefault 95

छिंदवाड़ा जिला तहसील सौसर के ग्राम ब्राह्मण पिपला में हभप टेकेशवर नंद तिवस्कर महाराज महाराज के मुखारविंद से हरिनाम की रसपान से श्रद्धालुओं ने इस धार्मिक महोत्सव में शामिल होकर कथा श्रवण कर धर्म लाभ लिया। ब्राह्मण पिपला में एक सप्ताह से चल रहे अखंड हरिनाम सप्ताह का आज काल कीर्तन के साथ समापन हुआ। समापन में सैकड़ों भक्तों ने शामिल होकर महाप्रसादी ग्रहण की । इस आयोजन में प्रतिदिन गंगा पूजन मूर्ति अभिषेक ज्ञानेश्वरी आरती हरिपाठ एवं प्रतिदिन विभिन्न कथाओं पर आधारित झांकी की प्रस्तुति दी गई। प्रतिदिन भगवान की अलग-अलग लीलाओं का कथा सुनकर श्रोता भाव विभोर से मंत्रमुग्ध हुए।

 

Share This Article
Leave a Comment