विदिशा//कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के मार्गदर्शन में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में 40 आवेदको ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। जिसमे मौके पर 17 आवेदनों का निराकरण किया गया है शेष आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश प्रसारित किए गए है। सभी आवेदनों की जानकारियां उत्तरा पोर्टल पर अनिवार्यतः रूप से दर्ज कराने के भी निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए।
नवीन कलेक्ट्रेट के भूतल सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्रीमती आरती यादव, श्रीमती अमृता गर्ग के अलावा विभिन्न विभागो के जिलाधिकारियों ने पंक्तिपद्ध बैठकर आवेदकों से आवेदन प्राप्ति के उपरांत निराकरण की पहल की गई।