परिक्रमा मार्ग व मंदाकिनी नदी की सफाई का अभियान निरंतर रहेगा जारी- राकेश-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 30 at 2.02.56 PM

 

चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला की प्रेरणा से कामदगिरि स्वच्छता समिति, गायत्री शक्तिपीठ व नगरपालिका परिषद द्वारा रविवार को मंदाकिनी महाअभियान द्वितीय की शुरुआत रामघाट क्षेत्र से की गई। सफाई अभियान का शुभारंभ मंदाकिनी माता की पूजा-अर्चना कर की गई।
सफाई अभियान में गायत्री शक्तिपीठ के व्यवथापक रामनारायण त्रिपाठी, कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी, अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार, विनोद केसरवानी, डी.आर.आई. के अनिल जायसवाल, डॉ अशोक पांडेय, प्रभात सिंह, प्रणव त्रिपाठी, शिवम मिश्रा, अभिषेक गर्ग, मोहित द्विवेदी, बृजमोहन सिंह भदोरिया, राजेश कुमार शुक्ला, धर्मेंद्र सहित अन्य लोगों ने सफाई अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इसी कामदगिरि स्वच्छता समिति द्वारा कामतानाथ परिक्रमा में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत इस रविवार को समिति ने डंडा सरकार के आगे की सफाई शुरू की गई। समिति के अध्यक्ष राकेश केशरवानी ने कहा कि कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी ने कहा कि इस तरह के सफाई अभियान चलने से आम जनता जागरूक होगी तथा कामतानाथ परिक्रमा मार्ग पूर्ण रूप से साफ होने पर आने वाले बाहरी यात्रीगण भी स्वच्छता को महसूस करेंगे। सफाई अभियान में राजेंद्र त्रिपाठी, कृष्णा शुक्ला, कामदगिरि स्वच्छता प्रभारी जानकी कुशवाहा, विनोद, अभिषेक आदि ने सहयोग किया।

Share This Article
Leave a Comment