आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत यह आयोजन था
साइकिल रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया
शुक्रवार 03 जून को विश्व साइकिल दिवस मनाया गया। कलेक्टर कार्यालय से यह साइकिल रैली कलेक्टर सोमेश मिश्रा के नेतृत्व में प्रारंभ हुई।
साइकिल रैली को हरी झण्डी अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग विजय सिंह पंवार, कार्यपालन यंत्री पीआईयू ए.एस.भिंडे के द्वारा दी गई। साइकिल रैली में कलेक्टर सोमेश मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एल.एन.गर्ग, जिला खनि अधिकारी धमेन्द्र चौहान, तहसीलदार झाबुआ आशिष राठौर, जिला खेल अधिकारी सलाम, जिला समन्वयक नेहरू युवक केन्द्र झाबुआ की जिला युवा अधिकारी प्रिती, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश वर्मा, एसडीओपी शुक्ला, सीईओ जनपद पंचायत अर्पित गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी.एस.ठाकुर, प्रिति त्रिपाठी, संध्या कुलकरणी, सहायक अधीक्षक भू. अभिलेख शीतल सोलंकी आदि बडी संख्या में नेहरू युवक केन्द्र के युवा उपस्थित थे।
साइकिल रैली निकालने का मकसद लोगों को शारीरिक फिटनेस के लिए रोजाना साइकिल चलाने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करना और मोटापे, आलस्य, तनाव, चिन्ता, बीमारियों आदि से मुक्ति दिलाना है। आम नागरिकों द्वारा साइकिल चलाने से प्रदूषण व कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आती है।
सायकिल रैली कलेक्टर कार्यालय से प्रारंभ होकर राजगढ नाका होते हुए गोपाल कॉलोनी से बहादुर सागर तालाब तक साइकिल रैली के इस आयोजन में मतदाता जागरूकता का संदेश भी दिया गया। नारे लगाए गए जिसमें सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो आदि लगाए गए।
नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत यह आयोजन था।