अंधेर नगरी चौपट राजा, मामा आपके राज्य में डबरा का बज गया बैंड बाजा. शहर की कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी। चाहे यातायात की बात करें, चाहे फिर चोरी की घटनाओं पर अंकुश की. चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. डबरा शहर में ताब तोड़ चोरों के द्वारा, ट्रैक्टर की बैटरी चोरी कर ले गए. अज्ञात चोर।
साइकिल पर बैठा हुआ नजर आ रहा है बैटरी चोर, वार्ड नंबर 4 लक्ष्मणपुरा डबरा जो कि रात के 12 बजे से 1:30 तक मोहल्ले के चक्कर लगा रहा है। खुलेआम वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस अपनी नाकामी छुपाने के लिए, हाथ पर हाथ रखे हुए बैठी है। आखिर चोर डबरा पुलिस प्रशासन से ज्यादा चोर ओसिया नजर आ रहे हैं। आम लोगों को लूटने के लिए, शहर में बेख़ौफ़ बदमाशों को छोड़ दिया गया है. ऐसे में मामा आपके राज्य में, कानून व्यवस्था ध्वस्त होती हुई नजर आ रही है। वहीं जिले में बैठे एसी कमरों में, वरिष्ठ हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं, और कानून व्यवस्था को चौपट होते हुए देख रहे है.
डबरा वासियों की गुहार है कि, कानून व्यवस्था को ठीक करने का कार्य करें. लगातार महीनों, चोरी आए दिन हो रही है. रोकने का नहीं ले रही नाम. पुलिस का नहीं कहीं से कहीं तक कोई ख़ौफ़.
अंधेर नगरी चौपट राजा, मामा आपके राज्य में डबरा का बज गया बैंड बाजा-आँचलिक ख़बरें-अभिषेक राना

Leave a Comment Leave a Comment