आज दीनदयाल शोध संस्थान, चित्रकूट द्वारा आयोजित ‘नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट (महिला/पुरूष):चित्रकूट चैलेंज कप 2022’ कार्यक्रम में खिलाड़ियों एवं उपस्थित लोगों को संबोधित किया – सांसद गणेश सिंह
आज भारत के सुदूर ग्रामीण अंचलों के युवाओं में भी खेल के प्रति जिस प्रकार का सकारात्मक भाव आया है वह प्रशंसनीय है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा प्रारंभ किए गए ‘खेलो इंडिया खेलो’ और ‘फिट इंडिया’ जैसे कार्यक्रम युवाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान कर रहे हैं। हमारी बेटियां भी खेल में पीछे नहीं है।
मैं विजेता एवं उपविजेता टीम को शुभकामनाएं देता हूं। बड़े लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें प्राप्त करने के लिए परिश्रम कीजिए। समाज और राष्ट्र को आपसे बहुत उम्मीदें हैं।
इस अवसर पर DRI के राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री अभय महाजन जी, सांसद बांदा आर के पटेल जी थे।