झाबुआ, 18 जून, 2022। त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायो के आम निर्वाचन 2022 के निर्वाचन हेतु निर्वाचन प्रेक्षक एस एस राठौर द्वारा नगर परिषद मेघनगर के निर्वाचन की व्यवस्था का जायजा लिया यहां पर मतदान सामग्री के संबंध में किए जा रहे कार्य का अवलोकन किया एवं रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम श्रीमती अंकिता प्रजापति, तहसीलदार रविन्द्र चौहान से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान तहसीलदार मेघनगर रविन्द्र चौहान एवं जिला शिक्षा अधिकारी और प्रेक्षक के लाईजनिंग अधिकारी ओ.पी. वनडे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।