मैहर आज दिनांक 21 जनवरी को मैहर के तेज तर्रार अनुविभागीय दंडाधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा ने किसानों की लगातार मिल रही खाद में दुकानदारो द्वारा मनमानी रेट की शिकायत पर मैहर के न्यू चंचल ट्रेडर्स एवं पवन ट्रेडर्स खाद बीज दुकानों में छापामार कार्यवाही की गई जिससे मैहर के खाद बीज दुकानदारो में हड़कंप मच गया मैहर अनुविभागीय अधिकारी ने दुकानदारो से कहा कि खाद में अगर लूट किसानों से की गई तो मैं बर्दाश्त नही करुगा लिए तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह ने दुकानदारो के ऊपर कार्यवाही की
एसडीएम ने ताबड़तोड़ छापे डाले-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
